आर्मी अग्निवीर भर्ती में रैली देने वाले अग्निवीर को जरुरी दस्तावेज साथ में लेकर जाना है जिसकी जानकारी इस पोस्ट में आपको दी जाएगी
लाल परेड ग्राउंड भोपाल में भोपाल आर ओ के सभी अग्निवीरो का फिजिकल टेस्ट होगा जिसकी जानकरी उनके प्रवेश पत्र में दिनांक दी गयी है
अग्निवीरो से निवेदन है की वह भर्ती स्थल पर एक दिन पहले पहुंचे क्युकी भर्ती एंट्री रात को 12 am को होती है जिसमे अगले दिन की दिनांक चेंज हो जाती है इसका विशेष ध्यान रखे .
दस्तावेज जो आपको भर्ती स्थल पर लेकर जाना है –
दस्तावेज जो आपको भर्ती स्थल पर लेकर जाना है –
प्रवेश पत्र – २ फोटोकॉपी
Non Judicial Stamp Paper of 10 Rs Affidavit
10th 12th की मार्कशीट ओरिजनल (दो सेट फोटोकॉपी)
मूलनिवासी प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र
आधार कार्ड / आधार अपडेट पर्ची (यदि आधार नहीं है तो )
चरित्र प्रमाण पत्र
अविवाहित प्रमाण पत्र ( सरपंच/पंचायत द्वारा )
NCC प्रमाण पत्र (यदि फॉर्म भरते समय चुना गया हो)
SPORT प्रमाण पत्र (यदि फॉर्म भरते समय चुना गया हो )
पासपोर्ट साइज फोटो २० कॉपी (बिना चस्मा व टोपी के लाइव बिना एडिटिंग )

THANKS SIR FOR SUPPORT